बदलता स्वरूप गोंडा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के लोलपुर गांव में सोमवार को एक शाम एक गांव के नाम कार्यक्रम के तहत खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सरयू घाट चौकी प्रभारी शिवलखन सिंह लोगों की व्यक्तिगत तौर सामाजिक समस्याओं से रुबरु हुए। उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह के साथ सामंजस्य बनाकर समस्याओं के निराकरण का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया। उन्होंने लोगों को शासन द्वारा लोगों की सुलभता के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पुलिस 112, फायर ब्रिगेड 101, एम्बुलेंस 102 व 108, महिला सहायता 1090, नागरिक कॉल सेंटर 155300, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, यूपी महिला आयोग हेल्पलाइन 1800-180-5220 आदि के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने अपील की, लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी संदिग्ध दिखने वाली वस्तु और व्यक्ति की सूचना तत्काल नजदीकी चौकी या थाने पर दें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal