बदलता स्वरूप गोण्डा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा के तत्वाधान में एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से 6 दिसंबर को झंझरी ब्लॉक सभागार में महिला लीगल अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं तथा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के उत्थान के लिए बनाए गए कानून के बारे में जागरुक किया जायेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि इस महिला लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम में महिलाओं एवं बालिकाओं को कानूनी रूप से जागरूक करते हुए उन्हें सशक्त बनाया जाएगा ताकि वे अपने खिलाफ़ होने वाले अपराध पर अपना बचाव कर सकें। महिलाओं के सशक्तिकरण से ही हमारा समाज व देश सशक्त होगा आधी आबादी को कानूनी रूप से सक्षम बनाना हम सभी का दायित्व है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal