बदलता स्वरूप मयाबाजार-अयोध्या।
स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर से बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान के साथ साथ, नेतृत्व क्षमता का विकास, समाज के लिए उपयोगी बनाने जैसी क्षमता का विकास इसके माध्यम से होता है। उक्त बातें सी.बी.एस इंटर कॉलेज मया बाजार अयोध्या स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर उद्घाटन समारोह के अवसर पर अखिलेश मौर्य ने कही। श्री मौर्य ने कहा कि समूह में किस तरह से कार्य करने के गुण विकसित होते है स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर से बहुत से गुण आते है। स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के अवसर पर सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ प्रार्थना, झण्डा रोहण, झण्डा गीत आदि विविध कार्य क्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जे0पी0 सिंह, प्रशिक्षक जितेन्द्र यादव, अध्यापक दिनेश, हरिकृष्ण उपाध्याय, के0एम0पाण्डेय, आदि मौजूद रहे। छात्र एवं छात्राएं पार्वती गोंड, खुशी यादव, सुरैया परवीन, राम सुत गोंड, रिया सिंह, निष्ठा सिंह, गीत यादव, मुस्कान, कुनाल सिंह, राजू सहित 115 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal