शासन की मंशा पर खरा उतरता दिख रहा तजवापुर
बदलता स्वरूप रामगांव-बहराइच। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विकास खण्ड तजवापुर में प्राथमिक स्तर के 173 विद्यालय संचालित है।उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा सभी विद्यालय में निपुण कक्षाएं संचालित है जिसमे बच्चों के सर्वांगीण विकास की तमाम प्रयास किये जा रहे है।अब तक के प्राप्त कुल आंकड़ो पर गौर किया जाय तो अब तक सबसे अधिक विद्यालय तजवापुर ब्लाक के विद्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर के प्रशिक्षुओं के द्वारा 173 में से 75 विद्यालयों को निपुण विद्यालय मूल्यांकन में निपुण विद्यालय प्राप्त हुए है।इस प्रकार तजवापुर ब्लाक जनपद में निपुण विद्यालयों की श्रृंखला में प्रथम स्थान प्राप्त करता दिख रहा है।खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा व सन्दर्भदाता डॉ नंद कुमार शुक्ल ने बताया कि हम सब मिलकर बहुत कठिन मेहनत और लगन के कारण अवशेष 098 विद्यालयों को अति शीघ्र निपुण विद्यालय बनाकर जिले में बड़ा कीर्तमान स्थापित करने में सफलता हासिल करेंगे।
तजवापुर के समस्त शिक्षक एड़ी चोटी का जोर लगाकर निपुण विद्यालय व निपुण ब्लाक बनाने की मुहिम में जुटे है इस अभियान के कुछ सम्मानित शिक्षकों में बड़नापुर के आनंद कुमार पाठक,यादवपुर के राजेश पांडेय,बौंडी फतेउल्लापुर से सुरेश कुमार यादव,बेहटा भया से विजय कुमार उपाध्याय,बड़नापुर से चन्द्र शेखर नागवंशी,चेतरा से अनिल सिंह,गिरधरपुर से दीक्षा वर्मा,मिर्जापुर से कंचन गुप्ता, फत्तेपुरडीह से वैशाली शर्मा, मानिकपुर से पूजा मिश्रा, जमलाजोत से यासमीन अंसारी, टेपरा टपरी से बृजेन्द्र पांडेय, खाले पुरवा से ज्ञानेंद्र पाल आजाद, खैरटिया से गुलफिसा मुख्तार, साइन पुरवा से सुनीता सिंह, गनियापुर से रोली सारस्वत,माधव रेती से मोनिका वर्मा के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है।