बदलता स्वरूप गोंडा। चतुर्थ राज्य स्तरीय सब -जूनियर एवं जूनियर योगासन खेल प्रतियोगिता 2023 का सफल आयोजन आर.एस वर्ल्ड स्कूल वाराणसी में किया गया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया राज्य के सभी डिस्ट्रिक्ट के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में गोंडा जिले के तीस योग खिलाड़ियों ने उच्च प्रदर्शन किया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया विभिन्न इवेंट्स में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। अंत में योगाचार्य ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल की मंगल कामना की। कोच की भूमिका में अनिल भट्ट,आशीष गुप्ता, गौरव गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, नेहा, शिखा विश्नोई आदि का विशेष सहयोग रहा। राज्य स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी अयांश, पार्थ विश्नोई, अक्षिति सिंह, सौम्या, कृष्णा, शौर्य, दिव्यम, आकांक्षा, पि्षा, अलका, श्रीम, सुप्रिया, नाभ्य, शिवा, ऋषित, पंछी, अपर्णा, अनिका, माही, अनामिका, आदित्य देव, शक्ति, शस्मिता आदि रहे।

