बदलता स्वरूप गोण्डा। अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी जी के 97वें बलिदान दिवस को मनाये जाने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें उन्होंने अधिकारियों के निर्देश दिए की 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले बलिदान दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा अभी से तैयार कर ली जाए। कार्यक्रम स्थल की रंगाई पुताई व साफ सफाई आदि पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए।
डीएम ने कहा कि काकोरी कांड के नायक राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को गोंडा जिला कारागार में 17 दिसंबर 1927 को फांसी दे दी गई थी। उनकी याद में जिला कारागार में हवन एवं शांति पाठ, स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति व अमर शहीद के जीवन से संबंधित विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट और अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
