स्काउट गाइड से बच्चों होता नैतिकता का विकास-जे0पी0 सिंह

सी0बी0एस0 इंटर कालेज मया बाजार में हुआ स्काउट गाइड शिविर का समापन

बदलता स्वरूप मयाबाजार, अयोध्या। सी0बी0एस0 इंटर कालेज मयाबाजार अयोध्या में हो रहे स्काउट गाइड शिविर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन बड़ी ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि का सी0बी0एस0 इंटर कालेज प्रधानाचार्य जे0पी0 सिंह द्वारा माल्यार्पण कर किया गया और छात्राओ द्वारा स्वागत गीत के साथ स्वागत किया गया। समापन के अवसर पर छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना शालू , प्रिया, स्वागत गीत सुरैया, स्वागत गीत पूजा सेजल, देश भक्ति गीत, मुस्कान, श्रेया ने प्रस्तुत किया। समापन के अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सी0बी0एस0 इंटर कालेज प्रधानाचार्य जे0पी0 सिंह ने कहा कि आज जो भी बच्चें स्काउट गाइड का प्रशिक्षण यहाँ से प्राप्त करके जा रहे हैं। वे इस ज्ञान को अपने देश, समाज और घर परिवार के साथ रह कर भी प्रयोग कर सकते है। श्री सिंह ने कहा कि आप द्वारा आज जो भी स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर में सीखे हैं वह आपके जीवन में हमेशा काम देगा आप सब इसको काम की भावना से न करके सेवा की भावना से करेगे यह विश्वास है। इससे आप कहीं भी कोई भी कार्य कर सकते हैं। शिक्षक हरि कृष्ण उपाध्याय ने कहा कि स्काउट गाइड का जो भी प्रशिक्षण ले रहे है। जीवन भर काम आने वाली वह कुँजी है जिससे बच्चे कठिन से कठिन परिस्थिति का सामना कर सकते हैं। स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर मे समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जीव विज्ञान प्रवक्ता अखिलेश मौर्य आमंत्रित थे। श्री मौर्य द्वारा विभिन्न टोली कैम्प का निरीक्षण किया और उनसे टेंट लगाना, गाँठ बाधना और विभिन्न महापुरुषों के बारे में जानकारी की। स्काउट ट्रेनर जितेंद्र कुमार यादव, गाइड ट्रेनर रोशनी ने सभी बच्चो को सभी तरह की जानकारी दिया।

इस अवसर पर शिक्षक व शिक्षिकाओं में जे0पी0 सिंह प्रधानाचार्य, अखिलेश मौर्य प्रवक्ता जीव विज्ञान, के0 एम0 पाण्डेय, दिनेश सर हरि कृष्ण उप्पाध्याय, रश्मि यादव, राज लक्ष्मी सिंह, लाजों, ज्योति विश्वकर्मा, शालू मौर्या, रूबी मौर्या, आकाक्षा दूबे, आँचल यादव, प्रिया वर्मा, स्काउट गाइड के तीन दिवसीय शिविर का समापन किया गया। जिसमें स्काउट गाइड टोली के द्वारा लगाया गया कैप टेस्ट निरीक्षण का मूल्याकन अखिलेश मौर्य द्वारा गया। मदर टेरेसा टोली नायक अंनन्या उपाध्याय, प0 जवाहर नेहरू टोली नायक अनुभव दूबे, कमल टोली नायक अंजू कनोजिया, सुभाष चन्द्र बोस टोली नायक सिंह, गुलाब टोली नायक रिया सिंह, सूरदास टोली नायक सचिन उपाध्याय, भीम राव अम्बेडकर टोली नायक अखंड प्रताप, कमल द्वितीय टोली नायक
प्रतिष्ठा सिंह, कमल तृतीय टोली नायक सेजल, चंद्र शेखर आजाद टोली नायक रामसूत गौड़, रानी लक्ष्मी बाई टोली नायक पार्वती गौड़, महाराणा प्रताप टोली नायक अंकित गौड़, रानी दुर्गावती टोली नायक मंजली का निरीक्षण किया गया। समापन के अंत में स्काउट गाइड के प्रतीक झंडे को सम्मान पूर्वक उतारा गया और सी0बी0एस0 इंटर कालेज प्रधानाचार्य जे0पी0 सिंह ने सभी छात्र छात्राओं के साथ सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।