बदलता स्वरूप सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील प्रांगण में किसान की ज्वलंत समस्याओं को लेकर एकदिवसीय पंचायत कर पांच बिंदुओं का ज्ञापन तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी को सौंपा गया। पंचायत में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने पहुंचकर कहा की सोहावल क्षेत्र अंतर्गत छूट्टा जानवरों को अभियान शुरू करा कर पकड़वाया जाए, शारदा सहायक बड़ी नहर में पानी न आने से किसानों की रवि की फसल की बुवाई नहीं हो पा रही है नहर विभाग से संपर्क कर तत्काल चालू कराया जाए जिससे किसान अपने खेतों की बुवाई कर सके, एनएच का मानक है कि टोल बूथ से 500 मीटर की रेंज में आरटीओ, व बिक्री कर अधिकारियों द्वारा चेकिंग ना लगाई जाए टोल प्रबंध तंत्र रौनाही इसकी अनदेखी कर रहा है होटलो के सामने गाड़ी खड़ी होने से आने जाने वाले वाहनों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है जिस पर विराम लगाया जाए, मसौधा केएम सूगर मिल की लापरवाही से आए दिन सड़कों पर बेतरतीब ट्राली ट्रैक्टर की वजह से सड़कों पर जाम से आने जाने वाले राहगीरो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही जो छोटे किसान बैलगाड़ी ट्रिपर वाले सड़क के किनारे बने नाले में गिरकर चोटिल हो रहे हैं सड़क के दोनों तरफ गड्ढे हो गए हैं जिसमें दो पहिया वह चार पहिया वाहनों को काफी जाम और परेशानियों से गुजरना पड़ता है खुले नाले पर ढक्कन लगवाने और नाले के बगल गड्ढों को भरवाने के लिए कई बार प्रशासन से शिकायत भी की गई जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है संज्ञान लिया जाए, ज्ञापन लेकर तहसीलदार ने 15 दिन के अंदर निस्तारण करने का समय मांगा प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा की प्रशासन अगर किसानों की अनदेखी करता रहा तो किसान आंदोलन पर बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, पंचायत में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सविता मौर्या जवाहरलाल तिवारी दादा मंगरु राम दादा काशीराम राम तीरथ तिवारी राजकुमार आसमा निशा प्रभावती कर्मावती रमना देवी रामवती राजकुमारी आज सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
