नसबन्दी कराने वाले कंधई लाल का सम्मान

बदलता स्वरूप रामगांव, बहराइच। आज महाराजा सुहेलदेव जिला चिकित्सालय बहराइच में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार के निर्देशन में व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहीपुरवा के प्रेरणा से आज डॉ आर के वसन्त के द्वारा नसवंदी किया गया। कंधई लाल पुत्र इन्द्र गिरि ग्राम महबूब नगर मिहीपुरवा को सपा नेता प्रमोद सिंह जादौन के द्वारा साल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ अनुराग वर्मा,अजय कुमार यादव ब्लाक कमन्युटी मैनेजर, जुगुल किशोर चौबे, राधेश्याम ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर सहित अन्य समाज सेवी उपस्थित रहे।