आवास का भूमि पूजन कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया

बदलता स्वरूप गोंडा। रविवार को जनपद की नवसृजित नगर पंचायत बेलसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के नये आवासों का भूमि पूजन एवं आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एम0एल0सी0 द्वारा योजनान्तर्गत चयनित लाभार्थियों के आवास का भूमि पूजन किया गया एवं प्रथम किश्त प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर अवधेश कुमार सिंह उर्फ मन्जू सिंह एम0एल0सी0, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोलू सिंह, समस्त सभासदगण, परियोजना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, एसएलटीसी दिलीप कुमार, सीएलटीसी इंजीनियर रोहित जायसवाल, संस्था के जिला समन्वयक कुलभूषण मिश्रा उपस्थित रहे।