बदलता स्वरूप गोंडा। साइबर अपराध से पीड़ित महेश कुमार निवासी ग्राम लिलोई थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि विल्डिंग मटेरियल मगाने हेतु ऑनलाइन पेमेन्ट के बाद भी न तो समान प्राप्त हुआ न ही भुगतान की गयी धनराशि वापस मिलने की शिकायत कि गयी। उक्त सूचना पर साइबर सेल गोण्डा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बंधित बैंक के सहयोग से तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड की गयी धनराशि 69,000 पीड़ित के रूपये खाते में वापस कराया गया। फ्राड गये रकम वापस मिलने पर पीड़ित द्वारा गोण्डा पुलिस को सह्रदय धन्यवाद दिया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal