बदलता स्वरूप गोण्डा। इंदिरा गांधी युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिराम सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास हेतु राष्ट्रीय सचिव शैलेन्द्र सिंह के आवास गोण्डा पहुंचे, जहां तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।श्री चौहान ने कहा कि संसद शीतकालीन सत्र के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति व महिला संसद दर्शक दीर्घा से कूद कर लोकसभा सभा कक्ष में पहुंच कर हंगामा करने लगी, यह बहुत चिंता का विषय होने के साथ ही अत्यन्त निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जहां परिंदा पर नहीं मार सकता, वहां इस तरह की वाक्या हैरान करने वाली है और संसद की सुरक्षा अब भगवान भरोसे रहा गई है। श्री सिंह ने कहा कि संसद में यदि इस तरह से संदिग्ध व्यक्ति लोकसभा जैसे अत्यधिक सुरक्षित परिसर में प्रवेश कर सकता है, तो कैसे मान लिया जाए कि देश का आम जनमानस सुरक्षित है। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए। यह तो केंद्र सरकार द्वारा तत्काल राष्ट्र के आम जनमानस को सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए सख्त कानून की व्यवस्था करनी चाहिए और यदि सरकार आम जनमानस को सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकती तो केंद्र सरकार को स्वयं इस्तीफा देना चाहिए। इस मामले को राष्ट्रपति द्वारा संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार को बर्खास्त कराना चाहिए।
