बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने मंगलवार को सायंकाल निर्माणाधीन जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया है कि जेल के अधूरे निर्माणाधीन कार्यों को युद्धस्तर पर कराकर जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाए, ताकि समय से जेल का लोकार्पण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन जेल का प्रशासनिक भवन, टाइप-4 आवास, मल्टी परपज हाल, मुुलाकाती, विजिटर शेट, आईडेंटीफिकेशन शेड, पुलिस चौकी, वाच टावर, सब स्टेशन, गैरेज, पार्किंग, पुरूष, बैरक, महिला बैरक, किचन शेड, आइसोलेशन कक्ष, मेन वाल, पार्टीशन वाल, सर्किल वाल, कैम्पस वाल, गोदाम एवं समस्त गेट लगने का कार्य पूर्ण पाया गया। इसके अलावा परिसर की साफ-सफाई के साथ जो भी कार्य रह गए है, उनको पूरा करने का भी निर्देश दिया है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, अवर अभियंता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal