बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्रीराम की पावन नगरी में बुढ़ाना देवी पत्नी रामनारायण यादव उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी कटरा बाजार गल्ला मंडी की रहनी वाली हैं। जिसने पारिवारिक कलह की वजह से जीवन को समाप्त करने के लिए सरयू नदी के पुराने पुल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसको ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस व एस डी आर एफ के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बचा कर बाहर निकाला। ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, आरक्षी नित्यानन्द यादव, एसडीआरएफ के प्रभारी अम्बर प्रसाद, आरक्षी सोनू सिंह, आरक्षी धर्म प्रकाश शुक्ला, आरक्षी सतेंद्र यादव व पुलिस मित्र के विजय कुमार, विश्वनाथ शुक्ला व स्थानीय नागरिक लाल बहादुर ठाकुर, गौ सेवक रितेश दास, कविराज दास, शिवम माझी रेस्क्यू में शामिल रहे। गहरे जल से बाहर निकाल कर जब जल पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने उक्त महिला से उन का नाम और पूरा पता पूछा तो बताने से इंकार किया। काफी खोज बीन करने पर पता चला कि यह कटरा बाजार गल्ला मंडी की रहनी वाली है। जो इनके पड़ोसी सोनू गुप्ता को फोन के जरिए अवगत कराया गया और बुजुर्ग महिला को जल पुलिस की टीम के द्वारा जिनको चाय पानी भोजन कराया गया व अंग वस्त्र और गर्म कम्बल दिया गया। तथा नया घाट पुलिस चौकी व उनके परिवार को सुपुर्द किया गया। जल पुलिस व एसडीआरएफ के इस कार्य को देखकर घर वालों ने बहुत बहुत आभार प्रगट किया।
