मोबाइल व पर्स को जल पुलिस ने किया बरामद

बदलता स्वरूप अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी में स्नान घाट पर मोबाइल खोने व पर्स में 2000 रूपये गायब होने की घटना सामने आई। पंडा समाज के सूरज पांडे पुत्र अनिल पांडे निवासी खटीक मंडी पंचायत टोला टेढ़ी बाजार अयोध्या ने बताया कि मेरा मोबाइल व पर्स जिसमें 2000 रूपये था, गायब हो गया है।जिसकी सूचना मैंने जल पुलिस को दिया, जिन्होंने मोबाइल व पर्स खोज निकाला। लगभग ढाई तीन घंटे के बाद बड़ी मशक्कत के साथ पता चला कि मोबाइल व पर्स नदी के किनारे पड़ा हुआ है जिसको तुरंत जाकर मोबाइल व पर्स को प्राप्त कर लिया गया और उस व्यक्ति को मोबाइल उसके सुपुर्द किया गया और मोबाइल व पर्स को पाकर उस व्यक्ति ने जल पुलिस के कांस्टेबल नित्यानंद यादव,कांस्टेबल मुन्ना यादव की कार्य को देख कर भूरी भूरी प्रशंसा की।