बदलता स्वरूप श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने नगर पालिका परिषद भिनगा अर्न्तगत प्राथमिक विद्यालय बनकटवा-द्वितीय का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रधान शिक्षक प्रमोद कुमार एवं 02 शिक्षा मित्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय में 78 बच्चे कक्षा 01 से 05 के मध्य पंजीकृत है, जिसके सापेक्ष 35 बच्चे उपस्थित थे। पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष उपस्थिति कम पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय के प्रधान अध्यापक को निर्देशित किया कि छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय में बनाये जा रहे मध्यान्ह भोजन की भी जानकारी ली। जिस पर ज्ञात हुआ कि मध्यान्ह भोजन में चावल व आलू-टमाटर की सब्जी दी बनाई गई थी, जिसमें सोयाबीन नही डाला गया था। जिस पर उन्होने सम्बन्धित को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मीनू के अनुसार भोजन मुहैया कराया जाए, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक प्रमोद कुमार, सहायक अध्यापक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।तदोपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनवाड़ी केन्द्र कुन्ननपुर का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान ज्ञात हुआ कि आंगनवाडी केन्द्र के सामने जलजमाव होने के कारण केन्द्र का संचालन प्राथमिक विद्यालय कुन्ननपुर के अतिरिक्त कक्षा कक्ष में किया जा रहा है। केन्द्र पर 65 बच्चे पंजीकृत है, जिसमें 20 बच्चे उपस्थित थे। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया कि पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष उनकी उपस्थिति दर्ज कराये तथा सैम-मैम बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें आयरन सीरप मुहैया करायी जाए। उन्होने बाल विकास परियोजना अधिकारी को भी निर्देशित किया कि सैम बच्चों को अनिवार्य रूप से आयरन सीरप केन्द्र पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री नन्दनी तिवारी एवं सहायिका मंगली देवी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal