बदलता स्वरूप गोण्डा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में ऑपरेशन त्रिनेत्र को लेकर कैमरे आदि की खरीद करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक आहूत की गयी। उच्च गुणवत्ता के कैमरे हेतु समिति द्वारा विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस ऑपरेशन के तहत खरीदे जाने वाले कैमरे आदि के लिए कम से कम दस संस्थाओं का संस्थाओं का बिड के माध्यम से चयन कर मानक के अनुसार खरीददारी की जाये। उन्होंने कहा सभी ग्राम पंचायत इन्हीं संस्थाओं से कैमरे इत्यादि खरीदें। संस्थाओं के चयन में कोई भी लापरवाही ना बरती जाए। इस दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
