बदलता स्वरूप गोंडा। श्रम विभाग विशेष किशोर पुलिस इकाई एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट व डीसीपीयू चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम द्वारा बालश्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत लखनऊ रोड पोर्टरगंज एवं सर्कुलर रोड पर दुकानों पर औचक छापा मारकर जिसमें 03 बालकों को कार्य से अवमुक्त कराया गया। साथ ही 5 सेवायोजकों को नोटिस दी गयी। सभी बालको का चिकित्सकीय परीक्षण व कोरोना टेस्ट कराकर बाल कल्याण समिति गोंडा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात नियोजकों के विरूद्ध बालश्रम उन्मूलन अधिनियम के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी संयुक्त टीम में श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्रा सुपरवाइजर डीसीपीयू शांतनु उपाध्याय केसवर्कर देवमणि मिश्रा अपराजिता संस्था से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आत्रेय त्रिपाठी ए0एच0टी0यू0 से प्रभारी उप निरीक्षक अरुण कुमार, उप निरीक्षक रामकिशोर प्रसाद,मुख्य आरक्षी गऊ चरन,महिला आरक्षी मीनू और महिला आरक्षी अमिता पटेल मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal