बदलता स्वरूप अयोध्या। सरयू स्नान घाट पर भंवरी देवी पत्नी एदान जी ओझा उम्र लगभग 45 वर्ष व दूसरी कलावती देवी पत्नी नारायण प्रसाद उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी अर्जुन सर जिओहा जिला बीकानेर राजस्थान राज्य की है। जो जल बैरिकेटिंग के पार जाकर स्नान करने के दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगी। जिन्हें ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव,कांस्टेबल सचिन पाल व स्थानीय नाविक विशाल माझी,कुलदीप माझी,रुपेश माझी, रामजन्म माझी, रामराज माझी रेस्क्यू में शामिल रहें। जल पुलिस की टीम ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए तत्काल गहरे पानी में रेस्क्यू कर बुजुर्ग महिलाओ को सुरक्षित बाहर निकाला और उनके परिवार को सुपुर्द किया। जिसके कार्य को देखकर उनके परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने जल पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
