बदलता स्वरूप गोंडा। आज अमर शहीद राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी के 97 वां बलिदान दिवस के अवसर पर जिलाकारागार गोण्डा में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा हवन पूजा कर लाहिड़ी की प्रतिमा और समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया गया। अमर शहीद लाहिड़ी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत लाहिड़ी को सलामी दी गई और राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। श्रद्धांजलि सभा और सलामी के बाद आयोजित समारोह में सर्वधर्म समभाव के तहत सभी धर्मो के धर्मगुरूओं ने शांति पाठ किया। इस अवसर पर शहीद लाहिड़ी के जीवन एवं बलिदान पर प्रकाश डालते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज ने कहा की शहीद लाहिड़ी का बलिदान भारत के युवाओं के लिए सबसे बड़ा उदाहरण है। शहीद लाहिड़ी एक भारतीय क्रांतिकारी थे, जो काकोरी षड्यंत्र के पीछे के मास्टरमाइंड थे। और दक्षिणेश्वर बमबारी वह हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य थे, जिसका उद्देश्य अंग्रेजों को बाहर करना था।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal