बदलता स्वरूप गोण्डा। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मण्डलायुक्त सभागार में 50 लाख से ऊपर की लागत की सड़क निर्माण परियोजनाओं की मंडलीय समीक्षा की। समीक्षा के दौरान आयुक्त ने मंडल में काफी अधिक समय से अधूरे चल रहे निर्माण कार्यों को पूरा न करने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि समय सीमा पार होने के बाद कोई भी निर्माण कर अधूरा नहीं रहना चाहिए यदि बजट का अभाव हो तो बजट की मांग की जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी के द्वारा निर्माण कार्यों में लापरवाही बरती जाएगी तो उस कार्यदायी संस्था को शासन से ब्लैक लिस्ट करा दिया जाएगा। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि निर्माण कार्य की गति के चलते शहरवासियों को किसी तरह की परेशानी न होने पाए, इसका विशेष तौर पर ध्यान रखते हुए सड़क जल्द से जल्द और पूर्ण गुणवत्ता के साथ बनाई जाएं। सड़क निर्माण के दौरान पेड़, स्ट्रक्चर या अन्य किसी प्रकार की बाधा आती है संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर दूर कर लें, किन्तु गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी आरईडी व अन्य विभागों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण हेतु निकाले जाने वाले टेंडर पूरी तरह से पारदर्शी होने चाहिए। योजनाओं के संबंध में सभी अभिलेख पारदर्शी तरीके से प्रदर्शित किया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति उन पर उंगली ना उठा सके। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के पास फंड उपलब्ध हो वहां पर निर्माण कार्यों की प्रगति बिल्कुल भी धीमी नहीं होनी चाहिए। विभाग द्वारा ऐसी सड़कों को पास किया जाए जिसकी उपयोगिता अधिक हो
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यों के प्रति गंभीरता दिखाते हुए समय से निर्माण कार्यों का पूरा करायें। इन सड़कों के निर्माण कार्यों से हमारा गांव, हमारा जनपद व हमारा देश विकसित बनेगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal