बदलता स्वरूप गोंडा। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजा चतुर्वेदी नगर पालिका अध्यक्ष उज्मा राशिद के पैतृक आवास पर पहुंचकर नगर पालिका चेयरपर्सन उज़्मा राशिद व उनके पति डा. सैय्यद राशिद इकबाल से शिष्टाचार भेंट कर आगामी 2024 चुनाव पर वार्ता की। मौके पर सपा नेता हाजी मोहम्मद जकी खान पूर्व सभासद मोहम्मद खलील उर्फ गुड्डू आदि उपस्थित रहे।
