बदलता स्वरूप गोंडा। श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में रविवार को पुरानी हनुमान गढ़ी से श्रीं मेंहदीपुर बालाजी का निशान शोभायात्रा निकाली गई जो पुरानी सब्जी मंडी ,मनोरंजन तिराहा, पीपल चौराहा ,गुड्डू मल चौराहा ,गुरु नानक चौराहा, दुखहरणनाथ मंदिर , पूज्य झूलेलाल चौराहा, श्री अग्रसेन चौराहा होते हुए ददुआ बाजार में श्रीं मैदान बाबा आश्रम में सम्पन्न हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार द्वारा छठवां वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ ।निशान शोभायात्रा में बच्चे,महिला, पुरूष भक्त निशान लिए एक दो तीन चार, बाबा तेरी जय जयकार की नारों के साथ निशान शोभायात्रा में खूब झूमे।और राजा छलिया गुरूप द्वारा श्री राम दरबार , राधा कृष्ण, और हनुमान जी की झांकी भी रहीं। श्रीं मेहंदीपुर बालाजी परिवार द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया ।कार्यक्रम स्थल दी हेरिटेज इन नगर कोतवाली के सामने रविवार को ही रामचरितमानस का पाठ रखा गया जो आज सोमवार को हवन पूजा के साथ समाप्ति होगी। एवं सांयकाल 7:00 बजे से भव्य श्री बालाजी का जागरण का भी आयोजन किया गया हैं। कार्यक्रम में बड़गांव चौकी इंचार्ज मुकेश सिंह अपने दल-बल के साथ मुस्तैद नजर आयें।निशान शोभायात्रा के दौरान सुनील कुमार रस्तोगी,गौरव रस्तोगी ,शानू कसौधन,आलोक सिंह,चंदन आर्य , विवेक सिंह,अजय कसौधन, बीनूं कुशवाहा अविनाश, अंकित मिश्रा,वेद प्रकाश सोनी, प्रतीक टंडन,अभिषेक कसौधन,गौरव गुप्ता ,गौरव मित्तल,सहित सभी सदस्य गण मौजूद रहे।
