बदलता स्वरूप गोंडा। श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार द्वारा तीन दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को हवन पूजन के साथ श्रीरामचरितमानस पाठ सम्पन्न हुआ।पूजन में श्री मेंहदीपुर बालाजी धाम से आये गुरूवर अरविन्द शर्मा और पं बांके बिहारी ने विधि विधान से पूजन पाठ एवं हवन पूजन कराया। पूजन में मुख्य यजमान अंकित मिश्रा-कुमुद मिश्रा और सुनील कुमार रस्तोगी -ऊषा रस्तोगी रहीं। ये आयोजन कार्यक्रम स्थल दी हेरिटेज इन नगर कोतवाली के सामने रविवार को सुबह श्री रामचरितमानस का पाठ प्रारम्भ हुआ जिसमें पं आलोक द्विवेदी समंडल द्वारा पाठ का वाचक हुई जिसमें सम्पुट “”जेहि बिधि नाथ होइ हित मोरा। करहु सो बेगि दास मैं तोरा॥ की तर्ज पर हुआ।श्रीरामचरितमानस पाठ में गोंडा के जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दुबे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पाठ वाचकों के साथ पाठ में शामिल हुए और पाठ भी किया। इस दौरान गौरव रस्तोगी , विवेक सिंह,प्रखर तिवारी,अजय कसौधन,अमन वर्मा,सत्यम,निखिल,रोहित,शिवम,अनुराग शर्मा,अमन रस्तोगी, ,शुभम्,ऊषा,रूही टंडन,रिंकी रस्तोगी, खुशबू गुप्ता, वर्षा कसौधन,पारूल सिंह,पूजा आर्य, श्रद्धा कुशवाहा,मंजू सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal