गन्ना ढुलाई करने वाले वाहनों पर लगवायें रिफलेक्टर – मण्डलायुक्त
तेज वाहन चलाने वालों के खिलाफ की जाये कार्यवाही – मण्डलायुक्त
बदलता स्वरूप गोण्डा। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक मण्डलायुक्त सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता सम्भागीय परिवहन अधिकारी, बस व ट्रक आपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व परिवहन सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गन्ना ढुलाई करने वाले वाहनों को अभियान चलाकर उनमें रिफ्लेक्टर लगाना सुनिश्चित किया जाये साथ ही चीनी मीलों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहे। गन्ना ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर ट्रालियों को भी चिन्हित करते हुए रिफलेक्टर लगवायें। उन्होंने ओवर लोडिंग रोकने को लेकर सख्त निर्देश दिये कि किसी भी दशा में ओवर लोडिंग न होने दिया जाये।
मंडलायुक्त में निर्देश दिए कि मंडलीय सड़क सुरक्षा की बैठक नियमित रूप से कराई जाए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों की मानसिकता बदलने की जरूरत है। लोगों को ओवरलोडिंग, ओवर सिटिंग, ओवर स्पीडिंग के प्रति जागरूक करना होगा। इसमें समाज के सभी प्रबुद्ध वर्गों का सहयोग लिया जाए उन्होंने निर्देश दिए कि मंडल के सभी जिलों में उद्योग व व्यापार मंडल के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाए। स्कूल व कॉलेज के बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को भी जागरूक किया जाए। मंडलायुक्त ने सभी मण्डलीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए की शहर में हेलमेट ना लगाने वाले एवं ओवर स्पीडिंग व ओवर सिटिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाए। रोजाना चालान किए जायें जिससे कि लोगों के बीच सख्त संदेश जाए।
विद्यालय वाहनों के माध्यम से विद्यार्थियों के सुरक्षित आवागमन के लिये स्कूली वाहनों का सत्यापन करा लिया जाये जिससे अवैध वाहनों को रोका जा सके। मंडलायुक्त ने कहा कि तेज वाहन चलाने वाले व अधिक सवारी बैठा कर चलाने से कई सड़क दुर्घटना होती है जिसमें कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि देश में होने वाली आपराधिक घटनाओं से अधिक जान सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में जाती है इसलिए हम सभी को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति गंभीर होना पड़ेगा सभी लोगों को यातायात के नियमों का पालन करना पड़ेगा। इससे जुड़े अधिकारियों को भी पूरी गंभीरता से यातायात नियमों को शहर में लागू करना होगा तभी सड़क से होने वाली दुर्घटना में कमी आएगी और लोगों की जान बच सकेगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal