बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृृतिका शर्मा के निर्देशानुसार जनपद में 15 से 31 दिसम्बर, 2023 तक ’’द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ मनाया जा रहा है। जिसके तहत पखवाड़ा के चौथे दिन परिवहन विभाग द्वारा बस, ट्रक एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों एवं चालकों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिनगा में नेत्र परीक्षण किया गया तथा सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। इस दौरान परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा व्यावसायिक वाहनों में रिफ्लेक्टर भी लगाये गये। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर गाड़ी न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें। उच्च मानक वाले हेल्मेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस अवसर पर नेत्र चिकित्सक अश्वनी मिश्रा, संभागीय निरीक्षक भीमसेन, वरिष्ठ सहायक सचिन शुक्ला, दिनेश वर्मा सहित समस्त वाहन चालकगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal