बदलता स्वरूप अम्बेडकरनगर। हम सभी अपने शरीर की साफ सफाई के साथ अपने आस पास की भी सफाई रखे तभी स्वस्थ और निरोगी जीवन जी सकते है l उक्त बातें बसखारी ब्लॉक कोर्डिनेटर राम गोविंद मौर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी मे जागरण पहल और डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के दौरान कही l श्री मौर्य ने कहा कि जागरण पहल ने जो जिम्मा समाज को जागरूक करने का उठाया है उसको ज़ीरो लेवल तक ले जाना है l जागरूकता कार्य क्रम में नुक्कड़ नाटक की टीम ने नाटक के माध्यम से दस्त की रोकथाम और उपचार के डब्लू एच ओ के सात सूत्र की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया नाटक को डॉक्टर प्रशांत सर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बृजेश वर्मा जी और सीएचसी स्टॉफ के सभी लोग मौजूद रहे एल जी डी विमला देवी ब्लॉक कंसलटेंट राम गोविंद मौर्य की देखरेख में पूरा हुआ गांव (बसखारी, बरही,मसदा मोहनपुर, देवहत,बेलापरसा,कात्यागंजन आदि में नुक्कड़ नाटक किया गया l
