ग्रोमर नैनो डीएपी विक्रेता गोष्ठी का हुआ आयोजन

बदलता स्वरूप अयोध्या। कोरोमंडल इंटरेनशनल लिमिटेड कंपनी द्वारा ग्रोमोर नैनो डीएपी के लिए विक्रेता गोष्ठी का आयोजन होटल ताराजी रिसोर्ट मे किया गया। जिसमें अयोध्या जिले के दर्जनों विक्रेता मौजूद रहे। मुख्य अतिथि अनुराग सक्सेना राज्य प्रबंधक कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड व गौरव पांडेय वरिष्ठ कृषि विशेषज्ञ ने कृषि में नैनो डीएपी के तकनीकी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रोमर नैनो डीएपी अनेक फसलों की उपज और गुणवत्ता के मानकों में सुधार करता है, नैनो तकनीक तेजी से बढ़ने वाली क्षेत्र है जो सफलता के साथ हमारे जीवन के अनेक पहलुओं जैसे औषधि, उर्जा, इलेक्ट्रॉनिक इत्यादि में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है, ग्रोमर नैनो डीएपी की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विक्रेता किसानों को इसकी जानकारी देते हुए कृषि उत्पादन को बढ़ावा दे। गोष्ठी में अयोध्या एवं अम्बेडकरनगर के अधिकृत विक्रेता डॉ रामकृष्ण पाण्डेय, किशोर कुमार, मुकेश जायसवाल मौजूद रहे। तथा कंपनी उप प्रबंदक आशीष कुमार वर्मा तथा बलराम यादव सम्मिलित रहे।