बदलता स्वरूप गोंडा। आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल विभाग संयोजक के नेतृत्व में शौर्य यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता गांधी पार्क पर एकत्रित होकर शौर्य यात्रा का प्रारंभ किया। यात्रा रामलीला मैदान होते हुए एकता चौराहा, जय नारायण चौराहा, गुरु नानक चौराहा, बस अड्डा होते हुए विभाग कार्यालय जानकी पहुंची। नगर वासियों ने जगह-जगह पर फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत किया। तत्पश्चात सभा का आयोजन किया गया सभा के माध्यम से धर्मेंद्र जी ने सौर्य यात्रा के विषय पर सभी युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि 6 दिसंबर 1992 को गीता जयंती पर कार्य सेवकों ने संकल्प लेकर 500 वर्ष से बाबरी मस्जिद जो हिंदू समाज को चिढ़ा रही थी, उसको सदा सदा के लिए समाप्त कर दिया। इसीलिए संपूर्ण हिंदू समाज गीता जयंती पर सौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज इस अवसर पर गोंडा जिले के बजरंग दल के पदाधिकारी ने सौर्य यात्रा का आयोजन किया है।
सभा समापन के बाद बजरंग दल के सभी पदाधिकारी ने एक साथ बैठकर सहभोज करके कार्यक्रम को संपन्न किया। कार्यक्रम में शिवकुमार शास्त्री राधे श्याम मिश्रा, गगन मिश्रा, अनु्ष्मण पांडे, आकाश, सागर, राजू मौर्य, सुनील दुबे, बृजेश पांडे, भगवान चरण, केशव राम, रिंकू बाबा, संदीप सोनी, धनलाल दुबे, मुकेश बाबा, प्रमोद मिश्रा, अजय सिंह, आलोक तिवारी, सुधीर तिवारी, राजेश ओझा, करूणेश मिश्रा, राजदेव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal