बदलता स्वरूप बस्ती। पूर्वांचल के ख्याति प्राप्त लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव को भोजपुरी लाइव कन्सर्ट हेतु यूएसए अमेरिका के कई शहरों में आमन्त्रित किया गया है। इस सरकारी सांस्कृतिक यात्रा को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के आईसीसीआर ने प्रायोजित किया है। सभी कलाकार गोरखपुर से दिल्ली के लिए पेरिस की फ्लाइट्स से रवाना हो रहे है। इस टीम में लोकगायक पवन पंछी, सुप्रसिद्ध तबला वादक त्रिपुरारी मिश्र, ढोलक वादक मो शकील, आर्गन/कीबोर्ड वादक हाशिम अहमद आज़मी (विक्की), पैड वादक सुनील राब्सन एवं बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका निशा उपाध्याय शामिल हैं।
