बदलता स्वरूप अयोध्या। भगवान राम की नगरी सरयू कुंज ऋणर्मोचन घाट अयोध्या जी मे साकेत वासी महंत राम मनोहर शरण सरयू कुंज के संस्थापक की 42वीं पुण्यतिथि बड़ी धूमधाम से मनाई गई l जिसमें अयोध्या के बहुत से संत महंत के अलावा कई अन्य स्थानों के संत महंत साकेतवासी महंत राम मनोहर शरण की42वीं पुण्य तिथि को धूम धाम से मनाने के लिए कार्य क्रम में शामिल हुए l महंत राम मनोहर शरण की 42वीं पुण्य तिथि पर उनके शिष्य द्वारा आने वाले संतों महंतों के लिए प्रसाद ग्रहण हेतु आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर वर्तमान नारद सरण के शिष्य महंत वागीश शरण जी महाराज के शिष्य युवराज युग शरण आदि भक्तगण और विभिन्न साधु सन्यासी मौजूद रहे।
