वैदेही शरण उर्फ लक्ष्मण कुमार की धूम धाम से मनी पुण्य तिथि

बदलता स्वरूप अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में गोलाघाट स्थित रामायण सेवा संस्थान कार्यालय पर साकेत वासी आचार्य वैदेही शरण महाराज उर्फ लक्ष्मण कुमार की पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाया गया। रामायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष रमेश मिश्रा के साथ-साथ अयोध्या धाम के वरिष्ठ संत महंत व गृहस्ट शिष्य ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। साथ ही भोजन प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए। रामायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष रमेश मिश्रा ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया कि सेवा संस्थान के संस्थापक आचार्य बैदेही शरण महाराज हमेशा दीन दुखी व गरीबों की सेवा में हमेशा अग्रसर रहे । उनके न रहने पर भी संस्थान हमेशा सनातन धर्म गरीबों को और गौ सेवा होती रहेगी। उक्त कार्यक्रम श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास महंत अंजनी शरण महंत राकेश दास व बृजमोहन दास अर्पित पांडे आदि लोग मौजूद रहे।