बदलता स्वरूप बस्ती। भीषण ठंड में गरीब, बुजुर्ग व बेसहारा की जरूरतों को पूरा करना एक पुनीत कार्य है। इसमें समाज के लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। यह बातें विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी रणवीर सिंह ने युवा विकास समिति बस्ती द्वारा अक्षय शक्ति वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से बनकटी विकास खंड के थरौली ग्राम पंचायत में जरूरतमंदों को कंबल वितरण के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। उन्होंने इस दौरान करीब 40 कंबल जरूतमंदो में बांटा। विशिष्ठ अतिथि वीवाईके में कार्यक्रम अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। सर्दी के इस मौसम में गरीबों को गर्म कम्बल वितरण करना सच्ची मानव सेवा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील पांडेय ने कहा कि यह कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है।
इस गलन भरी ठंड में कंबल वितरण से बड़ा पुनीत कार्य कुछ नहीं हो सकता। युवा विकास समिति के सचिव बृहस्पति कुमार साल भी पांडेय ने बताया कि अक्षय शक्ति वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. नारायण एबी अय्यर जी के सहयोग से इस साल यह कंबल उपलब्ध कराया गया था। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। ग्राम प्रधान पार्वती देवी सभी का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के कार्यों की सराहना की। भोजपुरी गायक अमरेश पांडेय ने भी आयोजकों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर सुनीता यादव, संगीता यादव, माधुरी, सचिंद्र शुक्ल, धर्मेंद्र, सहित जरूरतमंद ग्रामीण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal