बदलता स्वरूप अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल के अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने प्रदेश सरकार पर किसानों के प्रति उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में पेराई सत्र शुरू हुए 2 माह हो गया है लेकिन सरकार ने अभी तक गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित नही किया है। गन्ना किसानों को उम्मीद थी कि योगी जी की सरकार 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह जी की जयंती किसान दिवस के अवसर पर गन्ना मूल्य में वृद्धि कर क़र्ज़ के तले डूबते हुए किसान को सहारा देने का काम करेगी। किसान दिवस पर भी सरकार की चुप्पी से गन्ना किसान को निराशा हाथ लगा है। जिससे किसानों में जबरदस्त आक्रोश है। राष्ट्रीय लोकदल और किसान संगठन लगातार मूल्य बढ़ाने की मांग कर रहें है किन्तु सरकार मौन साधे हुए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार का ध्यान किसानों की तरफ दिलाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता 26 दिसम्बर को 11 बजे लखनऊ में जी पी ओ पार्क स्थिति गांधी की प्रतिमा तक जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और उनसे सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करेंगे।
