भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने भेजा सम्मान पत्र, कोषाध्यक्ष ने किया सम्मानित

बदलता स्वरूप गोण्डा। विश्व स्तरीय संस्था इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी गोण्डा इकाई द्वारा निरंतर किए जा रहे सामाजिक कार्य तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी किये जा रहे प्रचार प्रसार को ध्यान रखते हुये स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर मनसुख मांडविया भारत सरकार ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित। आजीवन सदस्यस्ता प्रमाण पत्र सोसाइटी के जनपदीय कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव द्वारा जिला इकाई सहायक स्वास्थ्य प्रशिक्षक अतुल श्रीवास्तव को देते कोषाध्यक्ष ने एक बार पुनः राष्ट्र, समाज व संस्था के प्रति जागरूक रहने की दिलाई शपथ, जिसकी सूचना मिलते ही शेर बहादुर सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, जशपाल सिंह सलूजा, अजेय विक्रम सिंह, डाक्टर राजेश श्रीवास्तव, पुनीता मिश्रा, संन्तोष श्रीवास्तव, के0बी0सिंह ने अतुल श्रीवास्तव को दी ढेरों शुभकामनाएं।