बदलता स्वरूप अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की क्रियान्वयन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले प्रगतिशील किसान शिक्षक सोहावल निवासी आलोक तिवारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला मंत्री लगातार 12वीं बार बनने पर कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर संजय कुमार त्रिपाठी ने बुके देकर सम्मानित किया। सम्मान करते समय डॉक्टर त्रिपाठी ने कहा कि जनपद अयोध्या के विभिन्न विद्यालयों में कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन प्रगतिशील किसान आलोक तिवारी करते रहते हैं। जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में श्री अन्न पुनरुद्धार और मानव जीवन में इसकी उपयोगिता पर निबंध प्रतियोगिता मिलेट्स अनाज की रेसिपी प्रतियोगिता प्रगतिशील किसानों का प्रशिक्षण आदि कार्यक्रमों में आलोक तिवारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ऐसे में उन्हें माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला मंत्री चुनने पर कृषि विभाग को भी गौरव की अनुभूति है छात्र-छात्राओं के माध्यम से कृषि योजनाओं को पहुंचने में किसानों को अत्यधिक सहायता मिलेगी प्रगतिशील किसान आलोक तिवारी सम्मानित होने पर कहा कि यह कार्यक्रम अपने में अनूठा है अपने स्तर से शिक्षक साथियों के माध्यम से कृषि योजनाओं को जन-जन तक पहुंच कर लाभ दिलाने का काम माध्यमिक शिक्षक संघ करेगा।
