शनिवार को गिलौला में आयोजित होगा ’’प्रशासन आपके द्वार’’ जनचौपाल कार्यक्रम-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले में आम जनमानस की समस्याओं को उनके घर पर ही निराकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए जनपद में ’’प्रशासन आपके द्वार’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आगामी जनचौपाल को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत काशी विश्वनाथ इण्टर कालेज, खैराकला में शनिवार 30 दिसंबर, 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक ’’प्रशासन आपके द्वार’’ जन चौपाल का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं का स्टाल लगाया जायेगा और स्टाल पर सम्बंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से लाभ लेने हेतु आवेदन भी लिए जायेंगे फिर उन आवेदनों का पात्रता की जाँच कराकर सूची बनायी जायेगी, फिर सरकार की योजनाओं से उनको जोड़ा जाएगा।

उन्होने निर्देशित किया कि ’’प्रशासन आपके द्वार’’ कार्यक्रम के तहत सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अपने स्टाफ के साथ चौपाल में स्वयं मौजूद रहकर आने वाली जन समस्याओं को सूचीबद्ध कर उनका मौके पर निराकरण करेंगे और ऐसी समस्याएं जिनका मौके पर निराकरण सम्भव नही है, उसे सूचीबद्ध कर पात्रता के आधार पर निराकरण हेतु अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे, ताकि आम जनमानस को अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए बार-बार जिला, तहसील एवं ब्लाक मुख्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होने कहा कि प्रायः देखा गया है कि जन चौपाल में आये प्रमाण पत्रों से सम्बन्धित आवेदनों में प्रमाण पत्र निर्गत नही किये जा रहे है। इसलिए प्रमाण पत्र से सम्बन्धित आवेदनों/शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराकर समस्त प्रकार के प्रमाण पत्र जारी किये जाएं।

उन्होने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि किसान सम्मान निधि लेने हेतु यदि लाभार्थी की एन पी सी आई न होने के कारण उनकी किश्त रुकी हुई है तो उनका एन पी आई सी भी कराए, और इसके अलावा जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित पात्र लाभार्थियों की आधार लिंक न होने के कारण पेंशन रुक गयी है तो उनका मौके पर ही आधार लिंक कराया जाय। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 राजीव कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन राजकुमार त्रिपाठी, डी0सी0 मनरेगा सच्चिदानन्द प्रसाद सहित जनचौपाल से जुड़े अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।