बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/ चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चेकिंग व पैदल गस्त की गयी। जिसमें मोटसाइकिल पर ट्रिपलिंग, बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी, हाई स्पीड बाइक, मुँह पर ढांटा/गमछा/मास्क आदि पहने बाइक पर सवार नए उम्र के लड़को की चेकिंग कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। तथा पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर बैंक, एटीएम, पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी, शराब की दुकान, सर्राफा बाजार, ग्राहक सेवा केन्द्रों व उनके आस-पास संदिग्ध अनावश्यक खड़े व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी। भीड़- भाड़ वाले क्षेत्रों में जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक है वहां महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस बल के साथ पेट्रोलिंग की गई।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal