बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने मंगलवार को रात्रि में भिनगा बाजार में भ्रमण कर अवैध अतिक्रमण से खाली कराये गये स्थलों एवं ईदगाह तिराहे पर कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान ने कार्य की शिथिल गति पाये जाने पर उन्होने अधिशासी अधिकारी को कार्य में तेजी लाकर सौन्दर्यीकरण कार्य को तेजी से पूरा कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि नगर में कहीं भीअवैध रूप से अतिक्रमण न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना नगर पालिका का दायित्व है। इसलिए नगर को विशेष अभियान चलाकर स्वच्छ बनाया जाए और नगर में चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर समय-सीमा में पूरा कराया जाए, जिससे नगर का वातावरण और भी मनोरम हो सके। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि नगर में गीले कचरे एवं सूखे कचरे के उठान एवं निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए, जिससे नगर एवं सड़को तथा गली में गन्दगी न होने पाये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, नायब तहसीलदार प्रांजल त्रिपाठी, अवर अभियंता नीरज, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला एवं वार्ड के सदस्यगण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal