जन-जन के उत्थान हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का किया जा रहा संचालन-विधायक
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उ0प्र0 सरकार राकेश कुमार राठौर ’गुरू’ जी जनपद एक दिवसीय भ्रमण हेतु विकास खंड इकौना के अन्तर्गत ग्राम सलवरिया पहुंचें। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में एवं विधायक रामफेरन पाण्डेय की उपस्थिति में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को एल0ई0डी0 के माध्यम से देखा व सुना गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर कार्य कर रही है। जिसके तहत विकसित भारत के संकल्प के साथ, मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। इस यात्रा को शुरु हुए, एक महीना पूरा हो चुका है। इस एक महीने में यह यात्रा देश के हजारों गांवों के साथ-साथ, शहरों एवं कस्बों में भी पहुंच चुकी है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि कोई भी गरीब, असहाय व्यक्ति झुग्गियों में रहने के लिए मजबूर ना हो, सबके पास पक्की छत हो, अपना पक्का घर हो। देश एवं प्रदेश सरकार गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के घर का सपना पूरा करने में भी हर संभव मदद कर रही है। इसके अलावा रेहड़ी, ठेले-पटरी, फुटपाथ पर काम करने वालों को आज पीएम स्वनिधि योजना से इन साथियों को बैंकों से सस्ता और आसान ऋण मिल रहा है। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी युवा शक्ति और नारी शक्ति दोनों को ही सशक्त कर रही है। इसका सभी लोग अधिक से अधिक लाभ उठाएं और विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा जन-जन के उत्थान हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिससे लोगों को सरकार की योजनाओं से पात्रता के आधार पर आच्छादित कर लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का गांव-गांव प्रचार किया जा रहा है तथा प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने हेतु अनेक कदम उठाये जा रहे है।कार्यक्रम के दौरान नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयल सीड्स एवं टी0बी0ओ0) योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय तिलहन मेला का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं विधायक ने विकास खण्ड इकौना के विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम पंचायत बनाये जाने पर अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के अन्तर्गत जुड़े व्यक्तियों को सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कृषि, उद्यान, मत्स्य, लघु सिंचाई, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाये गये है, जिसका प्रभारी मंत्री एवं विधायक ने अवलोकन भी किया। इस अवसर पर लोक सभा के संयोजक शंकर दयाल पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष सतीश चन्द्र जायसवाल, जिला महामंत्री प्रेम सिंह नायक, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरिओम तिवारी, महामंत्री युवा मोर्चा राणा प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, उपजिलाधिकारी इकौना अरूण कुमार, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी इकौना सीबी तिवारी, आशुतोष पाण्डेय, विनय कुमार तिवारी सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानगण, सचिवगण एवं भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।