बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान ज्ञात हुआ कि वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य योजना के तहत जनपद का कुल 48,000 मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष 26 दिसम्बर, 2023 तक कुल 22,400.00 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जो कि लक्ष्य का 46.66 प्रतिशत है। जिस पर जिलाधिकारी ने कम खरीद करने वाले केन्द्र प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होने अबतक किये गये धान खरीद के सापेक्ष भुगतान भी सम्बन्धित कृषकों को शत-प्रतिशत किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी धान क्रय केन्द्र समय से खोले जाएं तथा अवकाश के दिनों में भी क्रय केन्द्र खुले रहेंगे। जिससे अधिकतम किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र प्रभारियों तथा राइस मिलर्स को निर्देशित किया कि सी0एम0आर0 सम्प्रदान में तेजी लायी जाए, जिससे केन्द्रों पर भण्डारण की समस्या उत्पन्न न हो तथा केन्द्रों पर लक्ष्य के अनुरूप खरीद हो सके। साथ ही राइस मिलर्स को उनकी क्षमता के अनुसार मिले संचालित कर ई0एम0आर0 सम्प्रदान में तेजी लाने के निर्देश दिये है। उन्होने अपर जिलाधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिया है कि लापरवाही बरतने वाले केन्द्र प्रभारियों तथा राइस मिलर्स के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सभी धान क्रय केन्द्रों पर बोरों की उपलब्धता, ई-पॉश मशीन, नमी मापक यंत्र, कृषकों को भुगतान की स्थिति, केन्द्र पर तिरपाल पॉलीथीन की उपलब्धता, सामियाना, तख्त, दरी, पीने का पानी आदि की व्यवस्था की गई है। जिससे धान बेचने आये किसानों को कोई दिक्कत न होने पाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 अरूण कुमार, जिला प्रबन्धक यूपीएसएस सुनील कुमार यादव सहित समस्त केन्द्र प्रभारीगण, राइस मिल संचालकगण, विपणन निरीक्षक एवं क्षेत्रीय विपणन अधिकारीगण उपस्थित रहे।
