बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना कोतवाली नगर को सूचना प्राप्त हुई की सोनी गुमटी क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति अपनी कार के बगल में घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। जहां से बेहतर उपचार हेतु चंदन हास्पिटल लखनऊ रेफर कर दिया गया था। घटना के सम्बन्ध में थाना को0 नगर में मु0अ0सं0-1068/23, धारा 147,148,149, 307,323,342 भादवि बनाम 05 नामजद व 04 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कुल 05 टीमों का गठन किया गया। जिसमें दिनांक 24.12.2023 को गोण्डा लखनऊ रोड़ स्थित गायत्रीपुरम मोड़ से 02 नामजद व 02 प्रकाश में आये अभियुक्तों समर उर्फ बिक्कू सिंह, मो0 खैरूद्दीन खान उर्फ दारा खान, कृष्ण कुमार शाहू व महेश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय कातूस, 01 अदद स्टैम्प व 02 अदद चार पहिया वाहन बरामद किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गयी थीं।जिसक्रम में राधा रमण तिवारी उर्फ लकी को मनकापुर बस स्टाप से गिरफ्तार किया गया।