बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत ग्राम खैरी कला के पंचायत भवन पहुंचकर पात्र गरीब, असहाय लोगों को कम्बल प्रदान किया तथा उनका कुशल क्षेम भी जाना। इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्र के सैकड़ों गरीबांे, जरूरतमंदों में कंबल वितरित किये। कंबल मिलते ही जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन गरीब, असहायों की मदद हेतु सदैव तत्पर है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कम्बल वितरण किये जा रहे है। सभी प्रमुख स्थानों व चिन्हित स्थलों पर अलाव जलाये जा रहे है। जिलाधिकारी ने ठंडी को देखते हुए सभी उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में चिन्हित स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने के साथ ही बेसहारा गरीब लोगों को सर्दी से बचाव हेतु उन्हें कम्बल प्रदान करें, ताकि गरीब, बेसहारा लोगों को ठंड से बचाया जा सके।
शीतकालीन भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने पंचायत भवन में ही चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। इस दौरान ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने उन शिकायतों को पंजिका में सूचीबद्ध करने हेतु ग्राम सचिव को निर्देशित किया तथा जिन विभागों से सम्बंधित समस्याएं प्राप्त हुई है, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को भेजकर निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान उन्होने पंचायत भवन में परिवार रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होने कहा कि परिवार के मुखिया की मृत्यु के उपरान्त वरासत न होने की शिकायत मिलने पर पात्र वारिसों को वरासत तत्काल करने की कार्यवाही की जाए। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि सार्वजनिक भूमि, चरागाहों एंव चकमार्गाे पर किसी भी तरह का अतिक्रमण न होने पाए, इसके लिए सम्बन्धित लेखपाल विशेष ध्यान रखें। यदि कहीं भी अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होती है तो राजस्व विभाग की टीम मौके पर जाए और अतिक्रमित भूमि को खाली कराने की कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, तहसीलदार भिनगा जागृति सिंह सहित सम्बन्धित लेखपाल, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव एवं भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।