बदलता स्वरूप गोंडा। आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस जवानों ने शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु दौड़ लगाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए परेड को टोलीवार विभिन्न प्रकार की ड्रिल का अभ्यास कराया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा आदेश कक्ष में पहुंच कर गार्द कमांडरों के रजिस्टर का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, पी०आर०ओ० पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
