बदलता स्वरूप गोण्डा। अपर जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी ने तीन अपराधियों को गुंडा घोषित करते हुए 6 माह के लिए जिला बदर के आदेश दिए। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सत्य प्रकाश उर्फ गुड्डू वर्मा पुत्र राज बहादुर वर्मा निवासी एडीएम बंगला थाना खोड़ारे, अमर बहादुर उर्फ बहादुर पुत्र जंगू उर्फ जंग बहादुर निवासी ग्राम नयेपुरवा राजापुर थाना परसपुर एवं गुरु प्रसाद सिंह पुत्र नकछेद सिंह निवासी ग्राम ककरहा मौजा बलमत्थर थाना परसपुर को गुण्डा घोषित करते हुए 6 माह के लिए जिला बदर के आदेश दिए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal