मजदूरों की हालत देखकर आग बबूला हुए राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक

बदलता स्वरूप गोंडा। विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी में अनुषंगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचकर उन्होंने श्रमिकों का हाल-चाल जाना, इसी क्रम में श्रमिकों ने राशन कार्ड को लेकर समस्या से अवगत कराया जिस पर श्री पाठक ने तुरंत नोडल अधिकारी को बुलाकर कहा कि संबंधित अधिकारियों से समस्या का समाधान करायें। श्री पाठक परिचय शुरू होते ही भड़क उठे क्योंकि कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी विभाग, खाद्य रसद विभाग, रसोई गैस से संबंधित अधिकारी अनुपस्थित थे। श्री पाठक के तेवर गर्म हो गए उन्होंने नोडल अधिकारी से वार्ता करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राशन वितरण प्रणाली, उजाला गैस योजना, पेंशन योजना चलाई जा रही है, जो किन्हीं कारणों से छूटे हुए हैं उनको संबंधित अधिकारियों के साथ संकलन बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। तीन विभाग मुख्य रूप से जन-जन तक पहुंचाने की योजनाओं का संकलन बनाने का कार्य करते हैं जब यही नहीं उपस्थित रहेंगे तो आम जनमानस का कार्य कैसे संभव हो सकेगा। श्री पाठक ने नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो इस कार्यक्रम में अनुपस्थित अधिकारी हैं उनके खिलाफ लिखित कार्रवाई करें। यदि आप लिखित कार्रवाई नहीं करते हैं तो मैं स्वयं करूंगा क्योंकि जब तक इनको दंडित नहीं किया जायेगा, यह लोग प्रमुखता पूर्वक कार्य नहीं करेंगे। श्री पाठक ने कहा कि हमारी योजना जन-जन तक पहुंचे इसके लिए हम और हमारी सरकार पूरी लगन के साथ कार्य कर रही है। श्री पाठक के कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सत्यदेव मिश्रा मंडल महामंत्री स्वतंत्र सिंह मंडल महामंत्री अजीत पाण्डेय जिला संयोजक विष्णु प्रताप पांडे युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यदुवंश,अशोक कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।