पीएम श्री योजना के तहत स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना ही उद्देश्य-जिलाधिकारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चहलवा में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा गोद लिये गये पी0एम0 श्री प्राथमिक विद्यालय चहलवा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनका कुशल क्षेम जाना तथा उनकी अभिरूचि के अनुसार मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित भी किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पी0एम0 श्री प्राथमिक विद्यालय चहलवा देश के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा गोद लिए गया विद्यालय है। पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की समस्त सुविधाओं जैसे-पढ़ाई, जूता-मोजा, यूनिफार्म, मध्यान्ह भोजन, स्वेटर, बैग आदि सुविधाओं को उपलब्ध कराना मा0 प्रधानमंत्री जी प्राथमिकता रहेगी। पीएम श्री योजना का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत इन विद्यालयों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसमें विद्यालय द्वारा छात्रों को समग्र विकास प्रदान करने पर विशेष बल दिया जाता है। जिससे छात्र-छात्राओं को अकादमिक उत्कृष्टता, जीवन कौशल और चरित्र निर्माण पर जोर देकर उन्हें दक्ष बनाया जा सके। इसलिए सभी छात्र-छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने जिले के साथ-साथ प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन करें। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 06 विद्यालयों का पीएम श्री योजना के तहत चयन हुआ है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत इस विद्यालय के अलावा प्राथमिक विद्यालय टड़वा बनकटवा का चयन हुआ है।
इसके अलावा विकास खण्ड जमुनहा में प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर, गिलौला में प्राथमिक विद्यालय तुलसीपुर, इकौना में कम्पोजिट विद्यालय विसुनापुर एवं सिरसिया में कम्पोजिट विद्यालय बुटहर का पीएम श्री योजना के तहत चयन किया गया है। इससे निश्चित ही इन विद्यालयो में अध्ययन करने वाले बच्चों को और बेहतर शिक्षा मिलेगी तथा उनका भविष्य उज्जवल हो सकेगा। कार्यक्रम का संचालन ए0आर0पी0 अकबाल अहमद शाह ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, जिला बेसिक अधिकारी अमिता सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा, प्रभारी प्रधानाध्यापक रोशनजहाँ, द्विजेन्दु त्रिपाठी, महेश चंद्र शुक्ल, नोडल शिक्षक संकुल अंकित श्रीवास्तव, व्यायाम शिक्षक फूलचंद्र गुप्ता व विश्वपाल राणा, सहायक अध्यापक रेनू कटियार, सुरेश कुमार सहित विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal