बदलता स्वरूपअयोध्या। मानस केशरी आचार्य स्वामी अवध किशोर की द्वितीय पुण्य तिथि को बड़े ही आदर भाव से मनाया गया। महंत श्री श्री कमलेश्वर दास जी महराज ने श्री राम हर्षण आदि मैथिल शंखपीठ मीरापुर डेराबीबी ने सभी संतों महंतों को द्वितीय पुण्य तिथि बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें अयोध्या के वरिष्ठ संत महंत और भक्तगण मौजूद रहे आदि।
