तीन दिवसीय पटवा समाज वैवाहिक परिचय सम्मेलन शुरू

बदलता स्वरूप अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में रायगंज स्थित पटवा वंश धर्म सेवा समिति संचालित, श्री राम जानकी पटवा मंदिर में सजातीय बंधुओ की तीन दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन शुरू हुई। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे। समिति अध्यक्ष दयाशंकर पटवा ने सजातीय भाइयों से सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने व समाज को सिछित करने व जागरूक करने मुख्य कार्यक्रमों में सहयोग करने की बात कही। प्राचीन पटवा मंदिर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित स्वजातीय बंधुओ ने वृहद भंडारे भोजन का आयोजन किया। जिसमें मंदिर प्रबंधन की और से अयोध्या धाम की संतो गृहस्तों व भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए। पटवा वंश धर्म सेवा समिति श्री राम जानकी मंदिर पटवा मंदिर के अध्यक्ष दया शंकर पटवा ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया कि स्वजातीय बंधुओं को 31 दिसंबर 2023 से 2 जनवरी 2024 समय 10:00 बजे तक तीन दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन चलेगा जिसमें दूर दराज वह विभिन्न प्रांतो से स्वजातीय बंधुओं की बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं । आने वाले लोगों के लिए, भोजन व आवास की पर्याप्त व्यवस्था की गई है । उक्त अवसर पर पवन श्याम लाल पटवा,महेंद्र मृदुल पटवा, देवनारायण पटवा मुंबई, पवन पटवा फर्रुखाबाद, जीतन राम पटवा गोंडा,पवन पटवा गोंडा आदि लोग उपस्थित रहे।