बदलता स्वरूप गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम धोबिया पुरवा थाना कोतवाली नगर, केवलपुरा थाना मोतीगंज, गढ़ी वजीरगंज, चचरी माझा, गौरी माझा थाना करनैलगंज गोण्डा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुल 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और 800 किलो लहन नष्ट किया गया। मौके पर दो चढ़ी भट्टी नष्ट किया गया है। इसके साथ ही आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 03 अभियोग पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया है कि दविश के दौरान 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर 800 किलो महुआ लहन एवं शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया, तथा 03 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है। उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal